Wednesday, April 29, 2009

Saragama presents "kha" album



अन्ताक्षरी "ख"

संगीत - सारेगामा सीडी मूल्य- ७५रुपये

भारत की लोकप्रिय संगीत कंपनी सारेगामा ने अपने श्रोताओं के लिए अन्ताक्षरी "ख" शीर्षक से एक एल्बम रिलीज़ की है जिसमें ख अक्षर से शुरू होने वाले चालीस गीत हैं. ये सभी गीत सदाबहार लोकप्रिय गीत हैं जिन्हें श्रोता हमेशा सुनना पसंद करते हैं.

एल्बम का पहला गीत है- खयालो में किसी के, इस गीत के बाद खेलो रंग हमारे संग, ओ गाड़ी वाले, खाली डब्बा खाली बोतल, खोया खोया चाँद, खुदा निगेबान हो, खेलो न मेरे दिल से, खो गया है मेरा प्यार, खनके तो खनके, खुली पलक में, ख़त लिख दे, खुश रहो, खुदा हुज़ूर को, ख्वाब हो तुम, ख़ुशी की वो रात, खाई थी कसम, खिलौना जानकर, खाई है रे, खिलते हैं गुल यहाँ, खुश रहे तू सदा, खुल्लम खुल्ला, खातूबा, खाए के पान, खुशियाँ ही खुशियाँ, खुदा ही जुदा आदि अनेको मधुर गीत हैं.

ख अक्षर से शुरू होने वाले इन सभी गीतों को श्रोता अन्ताक्षरी खेलते समय प्रयोग में ला सकते हैं. संगीत कंपनी सारेगामा ने भी यही वजह ध्यान में रखकर इस mp3 को रिलीज़ किया है. सारेगामा द्वारा रिलीज़ की गयी इस एल्बम को श्रोता अवश्य पसंद करेंगे.

No comments: