Friday, May 1, 2009
Now Hindi news from www.bbchindi.com
फ़्लू के कारण अर्थव्यवस्था के कई क्षेत्र रहेंगे बंद
स्वाइन फ़्लू को तेज़ी से फैलने से रोकने के लिए मेक्सिको की अर्थव्यवस्था में कुछ क्षेत्रों को आशिंक तौर पर बंद किया जाएगा.
फ़्लू के चलते वहाँ अब तक 160 लोगों के मारे जाने की आशंका है और 260 मामले सामने आ चुके हैं.
ग़ैर ज़रूरी सरकारी सेवाएँ को निलंबित किया जा रहा है जबकि सिनेमाघर और रेस्तरां भी बंद रहेंगे.
मेक्सिको के अधिकारियों के मुताबिक वाइरस अब उतनी तेज़ी से नहीं फैल रहा. लेकिन अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञ अभी सशंकित हैं. वैश्विक स्तर पर स्वाइन फ्लू के मामले तीन महाद्वीपों के 12 देशों में पाए जा चुके हैं. अमरीका में एक व्यक्ति की मौत भी हो चुकी है.
अर्थव्यवस्था पर असर
मेक्सिको में कुछ फ़ैक्टरियों में काम बंद कर दिया जाएगा. स्कूल पहले से ही बंद हैं. हालांकि कुछ लोगों का कहना है कि वे इन पाबंदियों के नहीं मानेंगे क्योंकि उनके रोज़गार पर असर पड़ेगा.
उधर भारत सरकार ने कहा है कि अभी तक देश के किसी हिस्से से स्वाइन फ़्लू का मामला सामने नहीं आया है.
शुक्रवार को ये ख़बर फैली थी कि हैदराबाद पहुँचा एक व्यक्ति कथित तौर पर इस बीमारी से पीड़ित है.
लेकिन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारी विनीत चौधरी ने पत्रकारों को बताया कि उस व्यक्ति की गहन जाँच कराई गई लेकिन परिणाम नकारात्मक रहा.
No comments:
Post a Comment